The Lallantop

गूगल का दिवाली सरप्राइज़ आ गया है, देखने के लिए बस ये काम करना होगा

गूगल ने एक हफ्ते पहले ही दिवाली मनाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
गूगल की तरफ से हैप्पी दिवाली (image-unspalsh)

दिवाली आने में भले अभी पूरा एक हफ्ता है लेकिन गूगल (google) ने इसको पहले से ही सेलिब्रेट करना स्टार्ट कर दिया है. टेक दिग्गज ने इस दीपावली पर भारतीय यूजर्स को सरप्राइज़ करने की पूरी तैयारी कर ली है. 

Advertisement

गूगल इंडिया ने ट्वीट किया. लिखा कि गूगल पर दिवाली सर्च करो, सरप्राइज़ मिलेगा.

Just here to say, search "Diwali" for a surprise

Advertisement

गूगल ने कहा, तो हमने भी सर्च करके देखा. क्या दिखा?

सबसे पहले दिखा दिवाली का पूरा शिड्यूल. माने दिवाली शुरू कब हो रही है, खत्म कब हो रही है. फिर दिखा कि दिवाली की छुट्टी कब है. और सर्च वाली स्क्रीन पर एक जलता हुआ दिया दिखेगा. इसी दीये में है सरप्राइज़. आप जैसे ही उस दीये पर क्लिक या टैप करेंगे तो आपकी स्क्रीन दीयों से भर जाएगी. और उस दीये को जब आप दूसरे दीयों तक लेकर जाएंगे तो उससे वो दीये भी एक-एक करके जल जाएंगे.  बेसिकली ये गूगल का तरीका है आपकी स्क्रीन को रोशनी से जगमग करने का.

गूगल सर्च

स्मार्टफोन पर भी सर्च करके इसका मजा लिया जा सकता है. आप एंड्रॉयड यूजर हों या फिर आईफोन इस्तेमाल करते हों बस आपको दिवाली या दिवाली 2022 टाइप करना होगा. स्क्रीन पर दिए की रोशनी के साथ आपको कई सारे चमकते हुए सितारे भी नजर आएंगे. हैपी दिवाली.

Advertisement

वीडियो: इन स्मार्टफोन में मिलेगी 5G की सुविधा

Advertisement