The Lallantop

रखे-रखे खराब हो गई हैं पुरानी फोटो? इस तरीके से एकदम नई जैसी हो जाएंगी

हम सबके पास कुछ ऐसी पुरानी फोटो होती हैं, जिनसे हमारी यादें जुड़ी होती हैं.

Advertisement
post-main-image
पुरानी फ़ोटो लगेगी नई. (image credit:restorephotos)

हम चाहे जितने मॉडर्न क्यों ना हो जाएं, सब कुछ डिजिटल भले हो जाए, लेकिन पुरानी चीजों से लगाव बना रहता है. ऐसी ही एक पुरानी और दिल के बेहद करीब चीज है फोटो. जितनी पुरानी होती जाती है, यादों का कारवां उतना बड़ा होता जाता है. बस एक दिक्कत है. इन यादों को सहेजना थोड़ा मुश्किल है. फोटो का प्रिन्ट वक्त के साथ खराब होने लगता है. दिक्कत है तो इलाज भी होगा. ऐसा ही एक इलाज हम आपके लिए लेकर आए हैं. दो वेबसाइट हैं, जो आपकी ओल्ड फोटो को गोल्ड में तब्दील कर देंगी.

Advertisement
Restorephotos.io

पुरानी और ब्लर हो रही फोटो के कायाकल्प का ठिकाना. वेबसाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आपके पुराने फोटो को एकदम नए अवतार में बदल देती है. अच्छी बात ये है कि इसका कोई चार्ज भी नहीं है. मतलब अभी तक तो नहीं है. फोटो अपलोड कीजिए और बाकी काम वेबसाइट पर छोड़ दीजिए. प्रोसेस होने के बाद AI का कमाल सामने नजर आ जाएगा. आज की तारीख में वेबसाइट पर दो लाख से ज्यादा लोग विजिट कर चुके हैं. वैसे वेबसाइट पर फोटो कैसे प्रोसेस होती है, उसका वीडियो भी उपलब्ध है. चलिए, फोटो प्रोसेस हो गई लेकिन मन नहीं मान रहा. मतलब, ऐसा लग रहा है कि शायद कोई कमी रह गई है. कोई बात नहीं. एक और वेबसाइट पर नजर डालते हैं.

Advertisement
Palette.fm

वेबसाइट पर FM तो नहीं बजेगा, लेकिन आपकी पुरानी फोटो सुरीली जरूर हो जाएगी. वैसे तो आप कोई भी पुरानी फोटो इस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर Restorephotos.io से बनी फोटो पर काम करेंगे तो रिजल्ट और अच्छे आएंगे. फोटो अपलोड कीजिए और वेबसाइट को रेंडर करने दीजिए. प्रोसेस के बाद कई सारे कलर टोन के ऑप्शन होम स्क्रीन पर फ्लैश होंगे. अपनी पसंद के मुताबिक फोटो में रंग भर डालिए.

रंग भरने से याद आया. होली आने को है. इसी बहाने पुरानी यादों को भी गुलाल से रंग डालिए. हैप्पी होली.

Advertisement

वीडियो: शार्क टैंक में आया अनोखा ऐप आपको पेट्रोल पंप की लाइन में लगने से बचा लेगा

Advertisement