ऑफिस में दिनभर हल्ला करने वाले सहकर्मियों को म्यूट करना हो या फिर घर में पड़ोसियों के शोर से दूर बढ़िया म्यूज़िक सुनना हो. या फिर बस या ट्रेन में सफर करते हुए किसी को डिस्टर्ब किये बिना कोई पिक्चर देखनी हो. हमें ज़रूरत पड़ती है ईयरफोन या हेडफोन्स की. जब इनकी बात आती है तो क्वालिटी बहुत ज़रूरी हो जाती है, क्योंकि ईयरफोन तो 20 रुपये के भी मिल जाते हैं, पर उससे कई गुना ज्यादा पैसे कान के डॉक्टर को देने का रिस्क कौन पाले? और क्वालिटी की बात आती है तो मामला महंगाई पर आकर अटक जाता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे बजट फ्रेंडली ईयरफोन्स के बारे में जो क्वालिटी में जबरदस्त है.
ये रही बेस्ट ईयरफोन्स की लिस्ट, अपने बजट के हिसाब से खरीद डालिए
दमदार फीचर्स वाले ये ईयरफोन्स डिस्काउंट में आपको और सस्ते में मिल जाएंगे.


JBL Endurance Run स्पोर्टी लुक के साथ आते हैं. इनकी कीमत हैं 999 रुपए. घंटों कानों पर चढ़ाए रखिए क्योंकि सॉफ्ट ईयर टिप मिलेंगे. दौड़ते-भागते समय उलझें नहीं इसलिए मैगनिट ईयरबड़स जैसे फीचर भी हैं. पसीने से खराब नहीं हों, उसका इंतजाम भी है मतलब स्वेटप्रूफ हैं और गाने सुनते-सुनते कॉल करना हो तो वॉयस असिस्टेंट का भी जुगाड़ है. ये पांच रंगों में आते हैं.

ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज जैसे चटक रंगों में मिलने वाले रियलमी बड्स 2 का दाम है सिर्फ 599 रुपए. बात करें फीचर की तो 11.2 mm ड्राइवर के साथ आपको बढ़िया बेस मिलने वाला है. गाने सुनने से लेकर वीडियो प्ले करने और कॉल उठाने के लिए टच बटन भी मिल जाएंगे. ब्रेडिड केबल है तो रफ-टफ इस्तेमाल की भी चिंता नहीं और कुछ गड़बड़ हो जाए तो 6 महीने की वॉरंटी भी है.

boAt Bassheads 152 की कीमत एक कम पांच सौ मतलब 499 रुपए है. ये ईयरफोन सुपर एक्स्ट्रा बेस के साथ आते हैं. कलर मिलेगा मरून मिराज. ईयर फोन की खासियत है उसका हेडफोन जैक. आम ईयर फोन में जहां हेडफोन जैक सीधा होता है वहीं boAt Bassheads 152 में ये 90 डिग्री पर मुड़ा हुआ है. कहने का मतलब इस्तेमाल में आसानी और देर तक चलने का जुगाड़ भी.

Blaupunkt EM01 की कीमत है 399 रुपए. ईयरफोन में एचडी क्वालिटी का बेस मिलेगा, नॉइस कैंसिलेशन भी मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, ये ईयरफोन बाहर की आवाज़ को 90 प्रतिशत तक कट कर देगा. ये ईयरफोन आपको काले और नीले रंग में मिलेंगे.

ये वाला थोड़ा महंगा है. Sennheiser CX 300s दो साल की वॉरंटी के साथ आते हैं. कीमत 2790 है. बात करें फीचर्स की तो साफ और पंची आवाज तो मिलेगी ही. टच बटन पर रिमोट फीचर मिलेगा जो कॉल करने से लेकर म्यूजिक और वीडियो कंट्रोल करने में आपकी हेल्प करेगा. ईयर टिप के कई सारे ऑप्शन भी मिलेंगे और बैग में ले जाने के लिए एक बढ़िया सा पाउच भी मिलेगा.

वैसे बजट फ़्रेंडली ईयर फोन्स की लिस्ट बहुत लंबी है जैसे Samsung Original EHS64 या फिर Xiaomi Mi Wired. इसके अलावा Infinity (JBL) Zip 100 और Mi Dual Driver भी अच्छे ऑप्शन हैं. तो अगर आपको हेडफोन्स लेने हैं, ये बढ़िया टाइम है. सेल चल रहे हैं, दो-तीन शॉपिंग वेबसाइट्स पर कीमतें चेक कीजिए और अपनी ज़रूरत और पसंद के हिसाब से ईयरफोन खरीद लीजिए.
वीडियो: आईफोन 13 की सेल में क्या कांड हुआ जो फ्लिपकार्ट को मेल कर सफाई देनी पड़ी

















.webp)
