The Lallantop

मस्क वाले इंटरनेट का प्लान आ गया है, इंडिया वालों जेब ढीली करने को तैयार हो जाओ

Starlink की इंडिया में वेबसाइट लाइव है. पर्सनल इस्तेमाल वाले प्लान (Starlink India pricing revealed) पता चल गए हैं. बिजनेस प्लान के लिए अभी इंतजार करना होगा. घर पर छतरी लगाकर इंटरनेट के लिए आपको मात्र 8600 रुपये महीना खर्च करना होगा.

Advertisement
post-main-image
Starlink इंडिया में आ ही गया

Elon Musk की आसमान से इंटरनेट वाली सर्विस Starlink के इंडिया में सब्सक्रिप्शन प्लान (Starlink India pricing revealed) आ गए हैं. अरे सच्ची में. हमें भी पता है कि आप कहोगे कि इनकी सर्विस तो आसमान से निकलकर अप्रूवल में अटक गई है. कब से पढ़ रहे कि आज लॉन्च होगी. कल लॉन्च होगी. परसों तो पक्का लॉन्च हो ही जाएगी. सर्विस ना हुई, यूपीएससी का एग्जाम हो रही. क्लीयर ही ना हो रही. खैर अबकी बार ऐसा नहीं है. अरबपति कारोबारी की कंपनी इंडिया में सेटेलाइट से इंटरनेट देने को तैयार है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

स्टारलिंक की इंडिया में वेबसाइट लाइव है. पर्सनल इस्तेमाल वाले प्लान पता चल गए हैं. बिजनेस प्लान के लिए अभी इंतजार करना होगा. घर पर छतरी लगाकर इंटरनेट के लिए आपको मात्र 8600 रुपये महीना खर्च करना होगा. अभी रुकिए. पूरा प्लान जान लीजिए. 

8600 रुपये महीना

आप ठीक पढ़ रहे हैं. 860 रुपये महीने का नहीं बल्कि 8600 रुपये महीना का देना होगा सेटेलाइट वाले इंटरनेट के लिए. हार्डवेयर किट बोले तो छतरी से लेकर वायर के लिए 34000 रुपये का भुगतान करना होगा. प्लान में आपको अनलिमेटेड डेटा मिलेगा. इसके साथ 30 दिन के ट्रायल का भी प्रबंध है. मतलब पसंद नहीं आए तो पैसा वापस टाइप.

Advertisement
स्टारलिंक
स्टारलिंक 

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि स्टारलिंक सेटेलाइट से मिलने वाली इंटरनेट सर्विस है. इसमें किसी भी किस्म के इंस्टालेशन की जरूरत नहीं होती. छतरी को बाहर आंगन में या छत पर रखिए और बिजली का प्लग लगा दीजिए. छतरी खुद-ब-खुद नजदीकी सेटेलाइट से कनेक्ट हो जाएगी. ऐप के माध्यम से आप बाकी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. स्टार लिंक ने भारत में सेल्स और सर्विस के लिए जियो और एयरटेल से साझेदारी की है.

बात करें इसके फीचर्स की तो कंपनी के मुताबिक इंटरनेट पर मौसम का असर नहीं होगा. माने तेज बारिश, आंधी-तूफान में भी आपके तार जुड़े रहेंगे. कंपनी 99.9 फीसदी अपटाइम का वादा भी करती है. अपटाइम से मतलब इंटरनेट कितनी देर चालू रहता है. उदाहरण के 100 मिनट में कितने मिनट. यहां 100 मिनट में 99.9 मिनट चालू रहेगा. बोले तो सर्विस बंद होने के चांस एकदम कम हैं.

बाकी आपका स्टारलिंक के प्लान पर क्या कहना है. इंडिया में अनलिमेटेड वाईफाई अभी 860 रुपये में मिलता है.   

Advertisement

वीडियो: लल्लनटॉप अड्डे पर पीयूष मिश्रा ने अपने सबसे अच्छे दिनों के किस्से सुनाए, डिंपल कपाडिया पर क्या बोले?

Advertisement