The Lallantop

पैसा बांटने के बाद X ऐप अब क्या नया फीचर ला रहा, जो औरों को टेंशन देगा?

वॉट्सऐप, गूगल, इंस्टा पहले से ही ये काम कर रहे हैं...

Advertisement
post-main-image
X पर जल्द ही हैलो-हैलो कर सकेंगे

नॉर्मल फोन कॉल्स, वॉट्सऐप कॉल, गूगल मीट और जूम कॉल से अगर आप बोर हो गए हैं तो जल्द ही एक और सोशल मीडिया ऐप कॉल फीचर लॉन्च करने वाला है. ट्विटर या कहें X पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल करने का फीचर उपलब्ध होगा. एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने खुद आने वाले फीचर के बारे में पोस्ट करके जानकारी दी है. फीचर एंड्रॉयड से लेकर iOS, मैकबुक और लैपटॉप के लिए उपलब्ध होगा. अब मस्क कोई काम करें और उसमें कोई ट्विस्ट ना हो, ऐसा हो सकता है क्या भला. इस फीचर में भी ट्विस्ट है, जिसके बारे में हम आपको बताते हैं.

Advertisement
डायरेक्ट मैसेज से होगा डायरेक्ट कॉल

मस्क के पोस्ट के मुताबिक, नया कॉलिंग फीचर एक्स ऐप के डायरेक्ट मैसेज (DM) के अंदर उपलब्ध होगा. वॉयस और वीडियो कॉल्स के लिए अलग-अलग आइकन मिलेंगे. बोले तो यूजर इंटरफ़ेस तकरीबन दूसरे कॉलिंग ऐप्स जैसा ही होगा. हालांकि फीचर कबसे रोलआउट होगा, इसकी जानकारी पोस्ट में नहीं दी गई है. फीचर सारे प्लेटफॉर्म पर काम करेगा लेकिन बिना फोन नंबर के.

यही इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है. यूजर्स बिना फोन नंबर के एक दूसरे को कॉल कर सकेंगे. अभी फीचर से जुड़े बाकी डिटेल्स आना बाकी हैं, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्स का यूजर आईडी ही कॉलिंग आईडी का काम करेगा.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि एक्स की सीईओ Linda Yaccarino ने भी कुछ दिनों पहले CNBC को दिए गए इंटरव्यू में इस फीचर के बारे में बात की थी. लिंडा के मुताबिक नया कॉलिंग फीचर यूजर्स के बीच बातचीत को बढ़ाने में मदद करेगा.

नए कॉलिंग फीचर को एक्स के प्रतिद्वंदी फ़ेसबुक और इंस्टा की काट के तौर पर देखा जा रहा है. मस्क पहले ही एक्स को सारे फीचर्स से लोडेड ऐप बनाने की घोषणा कर चुके हैं. हाल ही में कंपनी ने यूजर्स से रेवेन्यू शेयर करना स्टार्ट किया है. 

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: X कहलाएगा ट्विटर, एलन मस्क ने नाम और लोगो बदला तो जॉनी सिन्स और वीडियोज पर ट्रोलिंग

Advertisement