The Lallantop

फोन में ये 3 ऐप डाउनलोड होते ही UPI, पब्लिक WiFi, डॉक्यूमेंट्स खोने का डर उड़न छू

रोज के खर्चे मैनेज करना हो या फिर पब्लिक वाईफाई का बेखौफ इस्तेमाल करना हो. ये ऐप्स आपके काम आएंगे.

post-main-image
रोज काम आने वाले ऐप्स. (तस्वीर: गूगल प्ले)

UPI पेमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी के कागजात और वाईफाई. तीन बिल्कुल अलग-अलग चीजें. हम तकरीबन रोज ही इनका उपयोग करते हैं. छोटे-छोटे पेमेंट्स के लिए UPI सबसे आसान सुविधा है लेकिन खर्चों का हिसाब रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते समय हमेशा दिल में धुकधुकी लगी रहती है कि कहीं हैकिंग ना हो जाए. डॉक्यूमेंट्स के बिना भी काम नहीं चलता. इसलिए हमने कुछ ऐप्स तलाशे हैं जो आपके खूब काम आएंगे.

Wallet: Budget Expense Tracker

गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध ये ऐप बजट मैनेजमेंट के लिए मुफीद है. आप अपने दैनिक और मासिक खर्चे को मैनेज कर सकते हैं. रोज किस एमडी में कितना खर्च हो रहा उसका हिसाब-किताब ये ऐप रखता है. मंथली ईएमआई, सेविंग्स और अकाउंट बैलेंस की जानकारी भी ऐप से मिल जाती है. इसके साथ आप अपना बजट सेट कर सकते हैं. माने कि इस महीने इतना ही खर्च करना है तो ऐप आपको उसके हिसाब से सुझाव भी देगा. 

इतना ही नहीं, अगर आप कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं, मसलन घर या गाड़ी, तो उसके लिए कितना पैसा सेव करना होगा, वो भी बता देगा. बोले तो आप अपने गोल सेट कर सकते हैं. इनकम से लेकर आउटकम का पूरा लेखा-जोखा होम स्क्रीन पर नजर आता है. आपके मन में सवाल होगा- यही ऐप क्यों. क्योंकि इस ऐप को फोर्ब्स जैसी जानी-मानी पत्रिका भी रेकमंड करती है.

Adobe Scan: PDF Scanner, OCR

डॉक्यूमेंटस सेव करने के लिए वैसे तो कई ऐप्स उपलब्ध हैं. डिजी लॉकर के बारे में हमने आपको डिटेल में बताया है. आजकल इसके सारे फीचर्स को सीधे WhatsApp पर भी एक्सेस किया जा सकता है. मगर इंटरनेट नहीं हो तो गरारी अटक जाती है. ऐसे में Adobe Scan बहुत काम आ सकता है. नाम से जाहिर है कि ऐप को Adobe ने डेवलप किया है तो चलता भी एकदम मक्खन है. जरूरी कागजात स्कैन कीजिए और सेव कर लीजिए. आप अपनी जरूरत के हिसाब से फ़ोल्डर भी बना सकते हैं. फोन में नेटवर्क नहीं भी होगा तो भी पहले से सेव डॉक्यूमेंट्स, इमेज एक्सेस हो जाएंगे.  

Screenshot image 1
1.1.1.1 + WARP: Safer Internet

फ्री का चंदन खूब घिसो मेरे नंदन. पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करते समय सबसे बड़ी चिंता साइबर ठगी और हैकिंग की होती है. अब इससे बच भी नहीं सकते क्योंकि कई बार मोबाइल पर इंटरनेट और स्पीड का अता-पता नहीं होता. इसलिए बिना टेंशन पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए आप 1.1.1.1 + WARP का इस्तेमाल कर सकते हैं. फ्री वाला VPN जो आपकी डिजिटल आईडी को छिपा कर रखता है. 

मार्केट में जितने भी फ्री वाले VPN उपलब्ध हैं उनमें सबसे ज्यादा फीचर पैक यही वाला है. पहली फुरसत में डाउनलोड कर लीजिए. फिलहाल के तीन ऐप्स, लेकिन ऐसे काम के ऐप्स हम आगे भी बताते रहेंगे. 

वीडियो: लल्लन टेक: क्यों ऐप डेवलपर्स लॉन्च करते हैं ऐप्स का लाइट वर्जन?