एप्पल ने iPhone 16 के साथ कई और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. इसमें एक प्रोडक्ट है- Apple Watch Series 10. इसकी चर्चा sleep apnea detection के कारण हो रही है. स्लीप एपनिया में लोग सोते समय अचानक से सांस लेना बंद कर देते हैं. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टवॉच स्लीप एपनिया के लक्षणों का पता लगाता है और अलर्ट भेजता है. इसके पिछले मॉडल सीरीज 9 की ही तरह इसमें भी दवाओं के लिए रिमाइंडर जैसी सुविधा है.
Apple Watch में आया नींद की बीमारी बताने वाला फीचर, Airpods तो पूरे कान को स्कैन कर देगा!
Apple Watch Series 10 अपने sleep apnea detection फीचर के कारण चर्चा में है. Apple Watch Ultra 2 को एथलीटों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं AirPods 4 ओपन-ईयर डिजाइन के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा AirPods Pro 2 और AirPods Pro Max की भी खूब चर्चा है.
Apple Watch Series 10, OLED डिस्पले और पतले बैजल के साथ आती है. सीरीज 9 की तुलना में ये लगभग 10 प्रतिशत पतली है. जो 45 mm और 49 mm के विकल्प के साथ उपलब्ध है. पानी से बचाने के लिए मेटल बैक भी लगाया गया है. कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. ये दो वेरिएंट में उपलब्ध है- एल्युमिनियम और टाइटेनियम. एल्युमिनियम वेरियेंट की कीमत 46 हजार 900 रुपये और टाइटेनियम वेरियेंट की कीमत 79 हजार 900 रुपये है. साथ ही इसमें GPS और GPS+सेल्युलर का भी ऑप्शन है. सीरीज 9 में स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया था. सीरीज 10 में स्टेनलेस स्टील इस्तेमाल नहीं होने के कारण उसका वजन काफी कम हो गया है. इसमें S10 चिप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Apple iPhone 16: 6.1 इंच डिस्प्ले, AI फीचर, आईफोन 16 सीरीज की खूबियां और कीमत जान लीजिए
Apple Watch Series 10 | Aluminium | 46,900 रुपये |
Apple Watch Series 10 | Titanium | 79,900 रुपये |
Ultra 2 को एथलीट्स तो ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. एप्पल ने इसको नए रंग में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इसे ज्यादा दिनों तक टिकने और बेहतर परफॉरमेंस के लिए डिजाइन किया गया है. ये एक मजबूत टाइटेनियम केस के साथ आती है. जो स्क्रैच-रेजिस्टेंट (स्क्रैच लगने से बचाने वाला) भी है.
एप्पल का कहना है कि किसी भी स्पोर्ट्स वॉच की तुलना में इसका GPS बेहतर काम करता है. इसमें धावकों, साइकिल चालकों और तैराकों के लिए मेट्रिक्स, व्यू और कस्टम वर्कआउट की सुविधा है. अल्ट्रा 2 में ऑटोमैटिक स्ट्रोक डिटेक्शन और लैप काउंट जैसी सुविधाएं भी है. कंपनी ने लंबी बैट्री लाइफ का भी वादा किया है.
ये भी पढ़ें: जब iPhone के लिए शादी करने को तैयार हो गए थे शाहरुख खान, ये कहानी नहीं सुनी होगी!
Ultra 2 के स्ट्रैप की बात करें तो इसके 4 विकल्प मौजूद हैं. स्ट्रैप के हिसाब से इनकी कीमत इस प्रकार है-
Alpine Loop | ₹ 89900 |
Trail Loop | ₹ 89900 |
Ocean Band | ₹ 89900 |
Titanium Milanese Loop | ₹ 104900 |
AirPods 4 ओपन-ईयर डिजाइन वाले इयरफोन हैं. इसके दो वेरिएंट हैं- AirPods 4 और AirPods 4 with ANC. कंपनी ने कहा है कि इसे अधिकतर यूजर्स के कान के आकार के हिसाब से फिट बनाया गया है. इसके लिए एडवांस मॉडलिंग टूल और व्यापक डेटा सेट का उपयोग किया गया है.
कंपनी के अनुसार, इसमें हाई-क्वालिटी ऑडियो और अच्छे क्वालिटी का एम्पलीफायर इस्तेमाल किया गया है. इसमें H2 चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मदद से वॉयस आइसोलेशन, सीरी इंटरैक्शन और गेमिंग ऑडियो में लेटेंसी को कम किया जा सकेगा. एक नया फोर्स सेंसर भी लगा है जो मीडिया प्लेबैक और कॉल मैनेजमेंट को आसान बनाता है.
एप्पल के मुताबिक, AirPods 4 का केस 30 घंटे की बैट्री लाइफ देता और ये टाइप C चार्जिंग सपोर्ट करता है. भारतीय बाजार में AirPods 4 की कीमत 12 हजार 900 रुपये है. ANC के साथ ये 17 हजार 900 रुपये में उपलब्ध है.
AirPods Pro 2AirPods Pro 2 को सुनने से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि इसको उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनकी सुनने की क्षमता खत्म हो रही है. इसमें बचाव और जागरूकता के लिए भी कई फीचर जोड़े गए हैं. जागरूकता के लिए इसमें हियरिंग टेस्ट की सुविधा है. इसमें कान से संबंधित स्वास्थ्य का डेटा स्टोर रहेगा. जिसको हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ शेयर किया जा सकेगा.
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 24 हजार 900 रुपये है.
ये भी पढ़ें: सेल में पुराने iPhone पर झपट्टा मारने जा रहे हैं तो पहले ये काम की बात पढ़ लीजिए!
AirPods MaxApple ने AirPods Max को मिडनाइट, ब्लू, पर्पल, ऑरेंज और स्टारलाइट रंग में लॉन्च किया है. हेडफोन में बेहतर ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड का दावा किया गया है. साथ ही 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ की बात कही गई है. इसमें फोम कुशन के साथ एक ओवर-ईयर डिजाइन है. Apple के इस प्रीमियम हेडफोन को स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि ये टिकाऊ है और हल्के वजन का एहसास देता है.
AirPods Max में USB-C चार्जिंग की सुविधा भी है. iOS 18 के साथ के साथ ये इसमें फास्ट चार्जिंग का भी फीचर है. कंपनी ने कहा है कि ये 5 मिनट के चार्ज से 1.5 घंटे तक का प्लेबैक देता है. ये ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है. भारत में इसकी कीमत 59 हजार 900 रुपये है. इन सभी प्रोडक्ट्स को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. जो 20 सितंबर से लोगों को मिलने लगेंगे.
वीडियो: 10,000 रुपए में मिलने वाली ये स्मार्टवॉचेज़ आपको ऐपल वाली फ़ील देंगी!