The Lallantop
Logo

मोहर्रम में शिया मुसलमान खुद को ज़ख़्मी क्यों करते हैं?

मोहर्रम की पूरी दास्तान.

Advertisement
मोहर्रम इस्लामिक कैलंडर का पहला महीना है. जो बकरीद के आखिरी महीने के बाद आता है. मोहर्रम सिंबल है कर्बला की जंग का, जो इराक़ में मौजूद है. कर्बला आज इराक़ का एक प्रमुख शहर है. कर्बला शिया मुस्लिम के लिए मक्का और मदीना के बाद दूसरी सबसे प्रमुख जगह है. क्योंकि ये वो जगह है जहां इमाम हुसैन की कब्र है. दुनियाभर से शिया मुस्लिम ही नहीं बाकी सुन्नी मुसलमान भी इस जगह जाते हैं. कर्बला में होने वाली जंग इस्लामिक जंगों में सबसे अलग जंग कही जाती है. क्योंकि इस जंग में इमाम हुसैन को क़त्ल कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement