The Lallantop
Logo

1981 का वो क्रिकेट मैच, जब डेनिस लिली, जावेद मियांदाद से बिना बात भिड़ गए थे

क्रिकेट के शर्मनाक पलों में से एक.

डेनिस लिली. क्रिकेट इतिहास के महानतम गेंदबाजों में से एक. लिली की गेंदों के साथ उनकी हरकतें भी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाती थीं. अक्सर ही वह मैदान पर भिड़ जाते थे और बवाल खड़ा हो जाता था. उनका हाल हमारी मोहल्ला टीम के उन भैया जैसा था, जिनकी बोलिंग के लिए उन्हें टीम से बाहर नहीं कर सकते, लेकिन बोलिंग के लिए आएं तो तीन नजदीकी फील्डर सिर्फ उन्हें संभालने के लिए लगाने पड़ते थे. देखिए वीडियो.