क्या आप एक वॉट्सएप नंबर पर अपनी चार फोटो भेजकर सिलेब्रिटी शूट करवा सकते हैं ? क्या इस शूट से आपकी जिंदगी में मॉडलिंग के करियर का रास्ता खुल जाएगा? अगर किसी कंपनी की वेबसाइट पर एमटीवी रोडीज़ वाले रणविजय, एक्टर करन कुंद्रा, प्रिंस निरूला और मॉडल असीम रियाज की तस्वीरें लगी हों तो आपको ऐसा लग भी सकता है. लेकिन हो सकता है कि ये बस आंख में धूल झोंकने का तरीका हो. कुछ लोग इसी तरह के आरोप लगा रहे हैं. द लल्लनटॉप ने इन आरोपों की खुद पड़ताल की. देखिए ये रिपोर्टः
'फोटो शूट विद असीम रियाज़, रणविजय, करण कुंद्रा' के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा?
'द लल्लनटॉप' की खास पड़ताल देखिए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement