5,300 करोड़ के स्टर्लिंग बायोटेक घोटाले की पूरी कहानी, जिसमें सांदेसरा बंधु पैसा लेकर भाग गए
पैसा लेकर विदेश भागने वालों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया.
विजय माल्या, नीरव मोदी और सांदेसरा बंधु. इन तीनों में एक बात कॉमन है. वो ये कि इन्होंने गलत तरीके से बैंकों से लोन लिया और चुकाने के नाम पर देश छोड़कर भाग गए. पहले दो को तो आप सब जानते हैं, अब बात करते हैं सांदेसरा ब्रदर्स की. सांदेसरा बंधु 5,300 करोड़ रुपए का लोन लेकर देश से भाग गए. इसे अब स्टर्लिंग बायोटेक घोटाला कहा जा रहा है. आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि यह पूरा मामला है क्या?