The Lallantop
Logo

सोलर विंड्स हैक क्या है जिससे अमेरिका पर बड़ा साइबर अटैक हो गया

इस हैकिंग का पूरा तिया-पांचा समझिये.

SolarWinds Hack, क्या आपने सुना है इसके बारे में? यह बीते हफ्ते से सुर्खियों में है. खासकर अमेरिका में. इस बार हैकर्स ने बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किया है. निशाने पर हैं अमेरिका की कई सरकारी एजेंसियां और कई प्राइवेट कंपनियां. सरकार के कई बड़े मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट जैसी नामी कंपनियां भी इसकी चपेट में आई हैं. SolarWinds Hack में किस तरह की चोरी हुई है? हैकर्स क्या-क्या उड़ाने में कामयाब रहे हैं? मामला अभी पूरी तरह साफ नहीं है. लेकिन शुरुआती जानकारियां बड़े गेम की ओर इशारा दे रही हैं. आइए बताते हैं इस बड़े घटनाक्रम के हर पहलू के बारे में.