The Lallantop
Logo

विराट ने ऑस्ट्रेलियन फैन्स को दिलाई 'सैंडपेपर' की याद, भयंकर ट्रोल कर दिया!

ND vs AUS: Sydney Test मैच में Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलियन फैन्स की हूटिंग का तगड़ा जवाब दिया है.

Sydney Test मैच के हर बॉल के बाद रोमांचक होता जा रहा है. जब लगता है कि ऑस्ट्रेलियन टीम इस मैच को आसानी से निकाल लेगी. तब इंडियन बॉलर्स ऐसा स्पेल डालते हैं कि मैच फंस जाता है. टेस्ट के तीसरे दिन Prasidh Krishna के स्पेल ने कुछ हद तक इंडियन टीम की मैच में वापसी करा दी है. फील्ड पर कमाल करने के साथ साथ वो ऑस्ट्रेलियन फैन्स की हूटिंग का भी जवाब दे रहे हैं. टीम को लीड कर रहे स्टैंड इन कैप्टन विराट कोहली.जसप्रीत बुमराह बैक स्पाज्म के कारण मैदान पर नहीं हैं. देखें वीडियो.