The Lallantop
Logo

स्मार्टफोन में मौजूद नेटवर्क सेटिंग के बारे में ये ज़रूरी बात बहुत कम लोग जानते हैं

कई बार स्मार्टफोन की कुछ सेटिंग्स बदलने पर भी इंटरनेट सरपट दौड़ने लगता है.

सोशल मीडिया पर सर्फिंग करते, YouTube, Netflix या Hotstar पर वीडियो देखते समय क्या एक चीज हो सकती है जो आपके अनुभव को खराब कर सकती है. इस सवाल का सबसे आम जवाब होगा धीमी इंटरनेट स्पीड. लगातार होने वाली बफरिंग कोई नई बात नहीं है, लेकिन ये कई बार बहुत हानिकारक हो सकती है, जब इसकी वजह से कोई महत्वपूर्ण मीटिंग या ऑनलाइन एग्ज़ाम में बाधा पैदा हो. देखें वीडियो.