The Lallantop

पाकिस्तानी हमले में जम्मू-कश्मीर सरकार के एक अधिकारी की मौत, जम्मू में कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त

Pakistan attacks in Rajouri: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री Omar Abdullah ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ़ से राजौरी में गोलाबारी की गई. इसमें अधिकारी राज कुमार थापा की मौत हो गई है.

Advertisement
post-main-image
राज कुमार थापा है राजौरी के अतिरिक्त ज़िला विकास आयुक्त के पद पर तैनात थे.(फ़ोटो- ANI)

पाकिस्तान की तरफ़ से की गई गोलाबारी (Pakistani firing) में भारत के एक अधिकारी की जान चली गई है. अधिकारी का नाम राज कुमार थापा है, जो राजौरी के अतिरिक्त ज़िला विकास आयुक्त (ADDC Rajouri) के पद पर तैनात थे.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

पाकिस्तान की तरफ़ से राजौरी इलाक़े में गोलाबारी की गई है. जिसने राज कुमार थापा के आवास को भी हिट किया. इससे उनकी मौत हो गई है. इस नुकसान पर अपने दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने बताया कि राज कुमार थापा लगातार डिप्टी सीएम के साथ ज़िले में घूम रहे थे. वो उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. आजतक के इनपुट के मुताबिक़, राज कुमार थापा राजौरी के डीसी कॉलोनी में अपने घर में थे. तभी उनके घर पर शेल (तोप का गोला) गिरा. इससे वो और उनके दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. अधिकारियों के अनुसार, थापा की मौत हो गई. जबकि उनके कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस बीच, रक्षा सूत्रों ने आजतक को बताया है कि श्रीनगर और आस-पास के इलाक़ों में पाकिस्तान के साथ भारी मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इलाक़े में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है.

डिफेंस से जुड़े सूत्रों ने ANI को बताया है कि जम्मू के पास तैनात भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे.

Advertisement

बताते चलें, पाकिस्तान की ओर से रात को हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से सुबह की तस्वीरें सामने आई हैं. गोलीबारी की वजह से जम्मू शहर के रिहायशी इलाक़ों को नुकसान पहुंचा है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में मकान और दूसरी चीज़ें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ये गोलाबारी नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर की जा रही है. जम्मू में आप शंभू मंदिर के पास भी गोलाबारी की गई है. इसके अलावा, एक रिहायशी घर को भी नुकसान पहुंचा है.

वीडियो: ड्रोन हमले से तीन लोग घायल, वीडियों में क्या दिखा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement