The Lallantop
Logo

लोगों ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाली 'द डेली गार्डियन' की ट्विटर पर क्लास लगा दी

जब इंटरनेशनल मीडिया कोरोना प्रबंधन पर सरकार को लपेट रही है, तब ये न्यूज़ आर्टिकल सरकार को डिफेंड करने में जुटा है.

Advertisement

भारत में कोरोना को लेकर ‘न्यू यॉर्क टाइम्स’ ने दिल्ली की एक तस्वीर छापी. श्मशान में जलती चिताओं की. साथ में लिखा, ‘भारत में कोविड 19 के बढ़ते कहर के बीच मौतों की गिनती में बेइमानी’. ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने अपने संपादकीय में सीधे-सीधे नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया. इसी बीच 11 मई को एक और न्यूज़ आर्टिकल ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा. लेकिन यहां मोदी सरकार की आलोचना नहीं हो रही थी. बल्कि, तारीफ की गई, कि वो कितने मेहनतकश हैं. ये किसी को नहीं दिखता. बस ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत का टोकरा उनके सिर रख दिया गया है. आर्टिकल था ‘द डेली गार्डियन’ से. इसका ब्रिटिश अखबार से ‘द गार्डियन’ से कोई वास्ता नहीं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement