आप जब किसी अपने को शुक्रिया कहना चाहते हैं तो क्या करते हैं? थैंक्यू बोल देते होंगे. या कोई तोहफा देते होंगे. या उसके लिए कुछ अच्छा खाना बनाते होंगे. लेकिन अमेरिका वाले इस मामले में ‘प्रो’ हैं. वो एक अलग त्योहार मना डालते हैं. थैंक्सगिविंग डे. ये अमेरिका के सबसे बड़े त्योहारों में से होता है. वहां थैंक्सगिविंग डे का महत्व क्रिसमस से कम नहीं है. हर साल नवंबर महीने के चौथे गुरुवार को पड़ता है. इस साल यानी कि 2020 में 26 नवंबर को पड़ रहा है. देखिए वीडियो.
अमेरिका में 'थैंक्स गिविंग डे' पर बत्तख पका कर क्यों खाते हैं लोग?
वहां थैंक्स गिविंग डे का महत्व क्रिसमस से कम नहीं है
Advertisement
Advertisement
Advertisement