The Lallantop
Logo

तमिलनाडु: धर्मांतरण का विरोध कर रहे नेता को मार दिया!

हत्या के आरोप में पीएफआई के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है..

तमिलनाडु के तंजावूर के कुंभकोणम में स्थानीय पीएमके नेता रामलिंगम की हत्या हो गई है. ये हत्या 5 फरवरी की रात उस वक्त की गई, जब वो अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. हत्या का शक इस्लामिक कट्टरपंथी समूह PFI पर है. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक रामलिंगम गांव में धर्मपरिवर्तन का विरोध कर रहे थे, इसलिए कट्टरपंथियों ने उनकी हत्या कर दी.