The Lallantop
Logo

तालिबान, मुजाहिद, जिहाद, शरिया जैसे शब्दों के क्या मायने हैं?

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान द्वारा तख़्तापलट किया जा चुका है.

Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान द्वारा तख़्तापलट किया जा चुका है. अफगान संसद और राष्ट्रपति के महल में बैठे तालिबान लड़ाके वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. इस पूरी क़वायद को न्यूज़रूम में ‘अफ़ग़ानिस्तान क्राइसिस’ या ‘दी फ़ॉल ऑफ़ काबुल’ कहा जा रहा है. लेकिन ये तो न्यूजरूम की बाते हैं. आज हम अफगानिस्तान और इसके संकट से जुड़े कुछ शब्दों की भी बात करेंगे. आपने सैकड़ों बार ये शब्द सुने होंगे, लेकिन इनका मतलब कम ही लोग जानते-समझते हैं. चलिए जानने और नहीं जानने वालों, दोनों के लिए इनका मतलब बताते हैं. लेकिन ये ध्यान रखें कि हमारा जोर संदर्भ आधारित अर्थ पर है, ना कि लिटरल मीनिंग पर. वीडियो देखिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement