40*, 208, 116, 21, 70, 13, 45*, 50, 49, 28. ये हैं शुभमन गिल के लास्ट 10 वनडे मुकाबलों के स्कोर. दो शतक, दो पचासे, और दो 40 या उससे ज्यादा के स्कोर. यानी कमाल की कंसिस्टेंसी. इसी की बदौलत शुभमन ने डबल सेंचुरियन ईशान किशन को भी टीम से बाहर रखा हुआ है, और दिन-पर-दिन, उनके फ़ैन्स की लिस्ट लंबी होती जा रही है.
Ind vs NZ के दूसरे ODI के बाद शुभमन गिल को क्या निकनेम मिला?
निकनेम तो ज़बरदस्त है वैसे!
Advertisement
Advertisement
Advertisement