उत्तर प्रदेश कैडर के IAS और गौतमबुद्धनगर के पूर्व डीएम सुहास एलवाई ने Paris Paralympics 2024 में इतिहास रच दिया है. बैडमिंटन की SL4 कैटेगरी में सुहास सिल्वर मेडल जीते हैं. सुहास ने 2020 के टोक्यो पैरालंपिक्स में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में सुहास फ्रांस के लुकास मजूर के खिलाफ दो सीधे सेट्स में 9-21, 13-21 से हार गए.
IAS सुहास एलवाई पेरिस और टोक्यो पैरालंपिक्स में दो मेडल जीतने वाले खिलाड़ी कैसे बने?
फाइनल मुकाबले में सुहास फ्रांस के लुकास मजूर के खिलाफ दो सीधे सेट्स में 9-21, 13-21 से हार गए.