The Lallantop
Logo

अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर देख PBKS ने शाहीन को ट्रोल कर दिया!

शाहीन शाह अफ़रीदी. पाकिस्तान के लेफ़्ट आर्म पेसर. पाकिस्तानी फ़ैन्स की मानें तो शाहीन सालों से वर्ल्ड नंबर वन बोलर हैं. लेकिन उन्हें तुरंत आकर अर्शदीप सिंह से एक चीज सीख लेनी चाहिए.

Advertisement

शाहीन शाह अफ़रीदी. पाकिस्तान के लेफ़्ट आर्म पेसर. पाकिस्तानी फ़ैन्स की मानें तो शाहीन सालों से वर्ल्ड नंबर वन बोलर हैं. कभी-कभार अपनी बोलिंग से शाही इस टैग को सही साबित करने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन कई दफ़ा ऐसी घटनाएं भी घट जाती हैं, जो इस टैग को ना सिर्फ़ उतारतीं, बल्कि चीर-फाड़ भी देती हैं. और ऐसी ही एक घटना हुई थी 2021 T20 World Cup Semi Final में.  जहां मैथ्यू वेड ने शाहीन अफ़रीदी को जमकर कूटा. उस पिटाई के बाद शाहीन के खूब मजे लिए गए. और अब वही चीजें दोहरा गई हैं. वजह बने अर्शदीप सिंह. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement