दिल्ली में ‘गुफाधाम सरकार’ के नाम से विख्यात लोकेशानंद महाराज श्रीमद भागवत कथा कह रहे थे. सामने बैठे थे दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक अजय महावर. कथा कहने के दौरान ही लोकेशानंद ने विधायक जी को एक सड़क को लेकर खूब सुनाया. उन्होंने विधायक से कहा ‘हाथ जोड़ कर कहता हूं, गलियों को सही करवा दीजिए.’
कथा सुन रहे थे BJP विधायक, संत बोले- 'विधायक जी, यहां से अच्छी तो मेरे गांव की सड़क है'
संत लोकेशानंद महाराज ने कथा के दौरान जब MLA Ajay Mahawar से फरियाद की, तब वहां अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे. संत ने कहा, 'हम इंग्लैंड तक में कथा कह आए हैं, लेकिन आपके यहां की गलियों में घुसते ही लगा कि इससे अच्छा तो अपना गांव ही है.' वो और भी बहुत कुछ बोले. वीडियो आने पर विधायक की भी सफाई आई है.


यह घटना नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के घोंडा विधानसभा की है. यहां के करतार नगर इलाके में श्रीमद भागवत कथा हो रही थी. लोकेशानंद महाराज कथा कह रहे थे. तभी उनकी नजर सामने बैठे घोंडा विधायक अजय महावर पर पड़ी. अचानक लोकेशानंद महाराज ठहर गए. उन्होंने कहा,
एक बात जरूर कहूंगा. आगे मुझे बुलाइए या मत बुलाइए, मुझे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जो दिखेगा, साधु वही बोलेगा. महाराज (विधायक जी) , कलश यात्रा के लिए हम बग्गी पर बैठे. आपकी गली ऐसी निकली कि जनरेटर का पहिया ही खुलकर भाग गया. बग्गी साइड करनी पड़ी. हाथ जोड़कर कहता हूं, गलियों को सही करवा दीजिए. बड़ा अच्छा रहेगा.
लोकेशानंद महाराज यहीं नहीं रुके. उन्होंने विदेशों में की गई अपनी कथाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा,
हम इंग्लैंड तक में कथा कह आए हैं, लेकिन करतार नगर की गलियों में घुसते ही लगा कि इससे अच्छा तो अपना गांव ही है.'
फिर हल्की मुस्कान के साथ महाराज ने समझाया,
विपक्ष ने विधायक पर साधा निशानामेरी बात दिल पर मत लेना. गलियां सुंदर हो जाएंगी तो सब आपके ही प्रशंसक हो जाएंगे.
कथा में बैठे दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मालवीय नगर विधायक सतीश उपाध्याय भी संत लोकेशानंद महाराज की बात सुनकर चौंक गए. वहीं कथा में बैठी महिलाएं भी ये सुनकर अपनी हंसी न रोक सकीं. चूंकि कथा लाइव चल रही थी, इसलिए इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. 2025 विधानसभा चुनाव में AAP के प्रत्याशी रहे गौरव शर्मा ने वीडियो शेयर कर विधायक अजय महावर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,
विधायक ने क्या सफाई दी?विधायक अजय महावर के लिए महाराज द्वारा बोले गए शब्द हमारे क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
संत लोकेशानंद महाराज की फरियाद का वीडियो वायरल होने पर विधायक अजय महावर की सफाई भी आई है. उन्होंने कहा
संत की कलश यात्रा फतेह सिंह मार्ग से निकलवाई गई थी. उसी सड़क पर IGL कनेक्शन की लाइन डाली जा रही है, इसलिए सड़क अभी खुदी हुई है. विधायक फंड से करीब तीन करोड़ रुपये खर्च कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
अजय महावर ने आगे कहा कि इसमें कथा आयोजकों की चूक रही कि वे संत को उसी रास्ते से लेकर गए. विधायक के मुताबिक, कथा कराने वाली संस्था ने उनसे बातचीत कर अपनी गलती मानी है. विधायक ने ये भी कहा कि बाद में उन्होंने संत को पूरी स्थिति की जानकारी दे दी थी.
वीडियो: BJP की मौजूदा विधायक सड़क पर मजदूरी क्यों करने लगीं? खुद से ही सड़क बनाने की क्या वजह है?


















.webp)


