IPL 2026 की शुरुआत में अब तीन महीने का समय है. ऑक्शन के बाद सभी टीमों की रूपरेखा भी तय हो चुकी है. ज्यादातर टीमों में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं और कप्तान भी लगभग तय हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम 2026 के सीजन में एक बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षर पटेल (Axar Patel) को कप्तानी से हटाने की तैयारी चल रही है और टीम जल्द ही नए कप्तान की घोषणा भी कर सकती है.
अक्षर पटेल को कप्तानी से हटाने की तैयारी में दिल्ली कैपिटल्स, अब ये खिलाड़ी संभाल सकता है जिम्मेदारी!
Axar Patel को Delhi Capitals ने 16.50 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. पिछले सीजन में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था. अक्षर ने बतौर कप्तान 14 में से सात मैचों में टीम को जीत दिलाई थी.
.webp?width=360)

अक्षर पटेल को दिल्ली ने 16.50 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. पिछले सीजन में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं तो बहुत निराशाजनक भी नहीं था. अक्षर ने बतौर कप्तान 14 में से सात मैचों में टीम को जीत दिलाई थी. दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई, लेकिन पांचवें स्थान पर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट अब नई दिशा में सोच रहा है. अक्षर टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे. लेकिन अब कप्तान नहीं होंगे.
राहुल हैं कप्तानी के दावेदारअब सवाल यह है कि दिल्ली की कप्तानी किसे मिलेगी? टीम के अनुभवी और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इसके प्रबल दावेदार हैं. उन्हें ऑक्शन में 14 करोड़ रुपए देकर खरीदा था. राहुल को पिछले साल भी कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था लेकिन तब टीम ने अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी दी.अब केएल राहुल ही सबसे बड़े दावेदार हैं. वह इससे पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. आईपीएल में राहुल का अब तक कप्तान के तौर पर खेले 64 मैच में रिकॉर्ड 50 प्रतिशत का है यानि कि 32 जीत और 32 हार. उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है.
यह भी पढ़ें- क्या है 'Ronball', जिसे लेकर इंग्लैंड को ट्रोल कर रही पैट कमिंस एंड कंपनी!
दिल्ली कैपिटल्स भले ही अक्षर पटेल पर भरोसा न दिखा रही हो लेकिन टीम इंडिया के मैनेजमेंट को इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. उन्हें शुभमन गिल की जगह ये जिम्मेदारी मिली है. अक्षर इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए ये भूमिका निभा चुके हैं.
राहुल ने कप्तानी को लेकर दिया था बयानकेएल राहुल ने इस साल आईपीएल की कप्तानी को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया था. राहुल ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि IPL में कप्तानी के दौरान मानसिक दबाव बहुत ज्यादा होता है. उन्होंने खुलासा किया कि IPL टीम मालिकों के कुछ सवाल कप्तान और कोच पर और ज्यादा दबाव डाल देते हैं. कई बार टीम मालिक जिन्हें क्रिकेट को लेकर गहरी समझ नही होती है, ऐसे सवाल पूछते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता है. उन्होंने कहा था,
दिल्ली की टीमकोच और कप्तान से लगातार सवाल पूछे जाते हैं. एक समय के बाद ऐसा लगने लगता है कि आपसे पूछा जा रहा है कि आपने यह बदलाव क्यों किया? वह XI में क्यों खेला? विरोधी टीम 200 रन कैसे बना गई और हम 120 रन भी नहीं बना पाए? उनके गेंदबाज ज्यादा स्पिन कैसे करा रहे हैं?'
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार ऑक्शन में आठ खिलाड़ी खरीदे हैं. इन 8 में से उन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने डेविड मिलर और बेन डकेट के अलावा औकिब नबी, पथुम निसांका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ, काइल जैमीसन को खरीदा. औकिब नबी उनके लिए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जो 8 करोड़ 40 लाख रुपये में मिले.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है












.webp)


.webp)


