सरफ़राज़ खान. राजकोट टेस्ट से डेब्यू. डेब्यू में ही छा गाए. सरफ़राज़ ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ पचासा मारा. और इसके बाद से ही वह चर्चा में हैं. रविवार, 18 फ़रवरी को उन्होंने फिर से पचासा मारा. लेकिन इस बार पचासे से ज्यादा चर्चा उनकी एक हरकत बटोर रही है. इस पारी में सरफ़राज़ ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर सिर्फ़ 158 गेंदों पर 172 रन की साझेदारी कर डाली. इसी साझेदारी के दौरान यशस्वी ने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. देखें वीडियो.
सरफराज खान की वायरल फोटो में ऐसे सेलिब्रेट की यशस्वी की डबल सेंचुरी, लोग खुश हो गए
राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में पचासा जड़ने वाले सरफ़राज़ द्वारा यशस्वी की डबल सेंचुरी सेलिब्रेट करने वाली तस्वीर खूब वायरल है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement