भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मैच. पहला मैच टाई हुआ था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे मैच में टॉस के दौरान इस पर कहा कि वो मैच के रिजल्ट से इतना परेशान नहीं हैं. और दूसरे मैच के दौरान रोहित कूल मूड में भी नजर आए, जैसा उनके साथ अधिकतर मैचेज़ में होता है. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान रोहित स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washinton Sundar) को मुक्का मारने के लिए दौड़ गए.
श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने बीच मैदान में सुंदर को क्यों दौड़ा लिया?
Washinton Sundar ने एक गेंद कराने के लिए तीन बार रनअप मिस किया. और इसी बीच रोहित शर्मा ने मुक्का तान उन्हें दौड़ा लिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement