भारत का सबसे ज़्यादा मेडल वाला वॉर हीरो मर गया, न फूल चढ़े, न 'ट्वीट' हुआ
क्योंकि हम सब फिटनेस चैलेंज में बिजी थे.
भारत के सबसे महान वॉर हीरोज़ में से एक लेफ्टिनेंट जनरल ज़ोरावर चंद बख्शी. 24 मई, 2018 को दुनिया छोड़ दी. उन्होंने बर्मा में जापानियों को खदेड़ा, 1947 में कश्मीर की लड़ाई में हिस्सा लिया, तिब्बत में घुसकर चीन के राज़ निकाले, 1965 और 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के लिए आफत बने और फिर नागालैंड में उग्रवादियों को छठी का दूध याद दिलाया. वो अकेले फौजी थे, जिन्होंने लेफ्टिनेंट से लेकर मेजर जनरल तक के हर रैंक पर रहकर भारत के युद्ध लड़े. लेकिन उनकी अंतिम यात्रा में कोई नेता रीथ लेकर नहीं पहुंचा.