सीदी सैय्यद मस्जिद, जहां पीएम मोदी जापानी पीएम शिंजो आबे को लेकर जाएंगे
इस मस्जिद में ऐसा क्या खास है कि मोदी जापान के पीएम शिंजो को लेकर वहां जा रहे हैं?
Advertisement
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 13 सितंबर को दो दिनों के लिए भारत आ रहे हैं. आबे भारत आ रहे हैं, तो उन्हें भारत की कुछ खास चीज़ें दिखाना तो बनता ही है. ऐसे में इस बार तय हुआ है कि आबे को एक मस्जिद दिखाई जाएगी. ये खास मस्जिद अहमदाबाद में है और इसका नाम है सीदी सैय्यद मस्जिद. जापानी पीएम हैं, तो उन्हें इस मस्जिद के बारे में बताने के लिए खास गाइड भी चाहिए. और ये खास गाइड बने हैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 13 सितंबर को जब आबे मस्जिद में जाएंगे तो उनके साथ बतौर गाइड पीएम मोदी मौजूद होंगे.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)









.webp)
.webp)


.webp)


