The Lallantop

100 रुपए में स्टेडियम में बैठकर देख सकते हैं T20 वर्ल्ड कप के मैच, जानिए कैसे?

भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टिकट्स की बिक्री 11 दिसंबर से शाम छह बजे से शुरू हुई. ICC ने फैसला किया कि वह अपने टिकट और सस्ते करेगा.

Advertisement
post-main-image
भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करने वाले हैं. (Photo-AP)

भारत 2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. कई क्रिकेट फैंस इस वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मैच को स्टेडियम में बैठकर लाइव देखना चाहते हैं. आमतौर पर भारत में टिकट की रकम हजारों में होती है और इसी कारण कई लोगों का स्टेडियम में मैच देखने का सपना अधूरा रह जाता है. हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार आप महज 100 रुपए खर्च करके टी20 वर्ल्ड कप का मैच देख सकते हैं. कैसे हम आपको बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ICC का बड़ा फैसला

भारत और श्रीलंका में होने वाले इस वर्ल्ड कप के टिकट्स की बिक्री 11 दिसंबर से शाम छह बजे से शुरू हुई. ICC ने फैसला किया कि वह अपने टिकट और सस्ते करेगा. अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने अपने बयान में बताया,

आईसीसी ने पहले फेज में टिकट को बेहद किफायती बनाकर आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का अनुभव करने वाले फैंस के लिए शुरुआती बैरियर में से एक को कम कर दिया है. भारत में ₹100 और श्रीलंका में LKR1000 से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, 20 लाख से अधिक टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. आईसीसी का उद्देश्य है कि स्टेडियम में इन टूर्नामेंट्स का अनुभव अच्छा बनाया जाए.

Advertisement

अब हम आपको बताते है कि इसके लिए आपको करना क्या होगा. फेज 1 के टिकट के लिए  आप https://tickets.cricketworldcup.com पर जाएं. यहीं पर आपको सभी टीमों के झंडे दिखाई देंगे. इनमें से कुछ मैचों के टिकट की रकम 100 रुपए हैं, आप उस पर क्लिक करके टिकट बुक कर सकते हैं.

100 रुपए के मैचों की लिस्ट 

बांग्लादेश बनाम इटली (9 फरवरी)
दक्षिण अफ्रीका बनाम कनाडा (9 फरवरी) 
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (11 फरवरी) 
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (14 फरवरी)
इंग्लैंड बनाम इटली (16 फरवरी)
वेस्टइंडीज बनाम इटली (19 फरवरी)

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर गंभीर की बात डिविलियर्स को जमी नहीं, दे डाली सलाह 

Advertisement
पांच शहरों में होंगे मैच

इसके अलावा, कुछ मैचों के टिकट 150, 200 और 300 रुपये से शुरू हैं. भारत के पांच शहर इस आयोजन की मेजबानी करेंगे. इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को चुना गया है. श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी मेजबान शहर होंगे. कोलंबो में आर प्रेमदासा और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम को मेजबानी मिली है.  2026 के T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका के साथ रखा गया है. दो बार की विजेता भारत मौजूदा T20 विश्व कप चैंपियन है. वह अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ करेगा.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement