भारत की मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं और ओलंपिक खेलों में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं. इसके बावजूद उनके शानदार अभियान का समापन 2 पदक के साथ खत्म हुआ. मनु की इस उपलब्धि पर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने उनकी सराहना की है. अभिनव बिंद्रा ने कहा कि मनु भाकर ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है, साथ ही उन्होंने उनकी ‘अविश्वसनीय’ उपलब्धि की सराहना की है.
Olympics 2024: हैट्रिक लगाने से चूक गईं मनु भाकर, अभिनव बिंद्रा ने सराहना करते हुए कही बड़ी बात
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. मनु भाकर आज (3 अगस्त) को वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल पिस्टल के फाइनल में खेलने उतरीं, पर वो मेडल जीतने से चूक गईं. मनु ने इस ओलंपिक में कुल 2 मेडल जीते.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement