The Lallantop

SIR: मध्यप्रदेश और केरल की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, कितने लाख वोटर कट गए?

मतदाता मध्यप्रदेश CEO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. नाम नहीं होने पर वोटर्स 22 जनवरी तक राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति जता सकते हैं. 21 फरवरी को आयोग अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा.

Advertisement
post-main-image
मध्य प्रदेश और केरल में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है. (इंडिया टुडे)
author-image
संजय शर्मा

चुनाव आयोग (Election Commission) ने मध्यप्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक राज्य के वोटर लिस्ट में से 42 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए है. इनमें 19 लाख 19 हजार पुरुष और 23 लाख 64 हजार महिलाएं शामिल हैं. अकेले राजधानी भोपाल में चार लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

SIR की प्रक्रिया शुरू होने से पहले राज्य की वोटर लिस्ट में 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार 143 वोटर मौजूद थे. इनमें से 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 लोगों ने अपना गणना पत्र (Emuneration Form) जमा किया था. अब ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में से 42 लाख 74 हजार 160 वोटर्स के नाम हटाए गए हैं. इसके अलावा 8 लाख 40 हजार नामों की अभी मैपिंग नहीं हो पाई है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) संजीव कुमार झा ने बताया कि 31 लाख 51 हजार वोटर्स ऐसे मिले जो या तो अपना पता बदल चुके हैं या लंबे समय से अनुपस्थित हैं. 8 लाख 46 हजार वोटर्स के नाम मृत्यु होने के चलते हटाए गए. वहीं 2 लाख 77 हजार वोटर्स का नाम एक जगह से ज्यादा की वोटर लिस्ट में शामिल (Enroll) था.

Advertisement

मतदाता मध्यप्रदेश CEO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. नाम नहीं होने पर वोटर्स 22 जनवरी तक राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति जता सकते हैं. 21 फरवरी को आयोग अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा.  

भोपाल में कटे सबसे ज्यादा नाम

भोपाल में SIR के दौरान 4 लाख 38 हजार 875 वोटर्स के नाम कटे. यहां के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, SIR से पहले भोपाल में 21 लाख 25 हजार 908 वोटर्स थे. अब इनकी संख्या घटकर अब 16 लाख 87 हजार 33 रह गई है.

केरल में कटे 24 लाख से ज्यादा नाम

केरल में भी SIR की प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में 24 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के वोटरों को दिए गए Emuneration Forms में से 91.35 फीसदी फॉर्म ही आयोग के पास वापस आए हैं, जिनकी संख्या 2 करोड़ 54 लाख 42 हजार 352 है. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के मुताबिक 14 लाख 61 हजार 769 वोटर्स हमेशा के लिए राज्य से शिफ्ट कर गए हैं. वहीं 6 लाख 49 हजार 885 लोगों के नाम उनकी मौत होने के चलते हटा दिए गए हैं. 

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पश्चिम बंगाल SIR में 58 लाख नाम कटे, TMC-BJP आपस में क्यों भिड़े?

Advertisement