The Lallantop
Logo

लक्ष्य सेन ने दूसरा मैच जीत लिया, लेकिन पहले मैच का रिज़ल्ट डिलीट क्यों कर दिया गया?

बैडमिंटन स्टार Lakshya Sen ने ग्रुप L के अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली है. लक्ष्य ने बेल्जियम के खिलाड़ी जूलियन कार्रागी (Julien Carraggi) को सीधे गेम्स में 21-19 और 21-14 से हरा दिया.

Advertisement

स्टार शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शानदार सफर जारी है. लक्ष्य ने ग्रुप L में लगातार दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की है. दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने 29 जुलाई को बेल्जियम के जूलियन कार्रागी (Julien Carraggi) को सीधे गेम्स में 21-19 और 21-14 से हरा दिया. इससे पहले लक्ष्य ने ग्रुप राउंड में अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को हराया था. हालांकि इस मैच को जीतने का लक्ष्य को कोई फायदा नहीं हुआ. अब ऐसा क्यों हुआ, ये आगे जानेंगे. पहले ताजा मुकाबले के बारे में जान लीजिए. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement