ब्लैक मांबा. दुनिया का सबसे तेज़ और खतरनाक सांप. मांबा से ज्यादा लंबा और खतरनाक सांप सिर्फ किंग कोबरा होता है. हम ब्लैक मांबा की बात क्यों कर रहे हैं? क्योंकि सब-सहारन अफ्रीका में मिलने वाले इस सांप की एक और पहचान है. अमेरिकी बास्केटबॉल लीग जिसे नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) कहते हैं, वहां एक प्लेयर हुआ करता था. कोबी बीन ब्रायंट नाम के इस प्लेयर को लोग ब्लैक मांबा बुलाते थे. कहीं आने-जाने के लिए ज्यादातर हेलिकॉप्टर का प्रयोग करने वाला यह पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ही मारा गया.
हैलीकॉप्टर क्रैश में बेटी के साथ मारे गए NBA बास्केटबॉल लेजेंड कोबी ब्रायंट
ब्लैक मांबा के नाम से मशहूर थे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement