BCCI ने छह सितंबर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मल्टी डे मैचों के लिए टीम का एलान किया है. इंडिया ए टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी गई है, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी दी गई है. लेकिन दलीप ट्रॉफी में 184 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिला है. हालांकि, आकाश चोपड़ा को नहीं लगता कि गायकवाड़ पक्षपात का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को इंडिया ए में मौका नहीं मिला.
ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हो रहा भेदभाव? अब आकाश चोपड़ा ने सेलेक्शन न होने का 'सच' बताया
इंडिया ए टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी गई है, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी दी गई है. लेकिन दलीप ट्रॉफी में 184 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिला है. हालांकि, आकाश चोपड़ा को नहीं लगता कि गायकवाड़ पक्षपात का शिकार हुए हैं.


आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर कहा,
ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में 184 रन बनाए. हालांकि, उन्होंने भारत ए के शैडो टूर में रन नहीं बनाए, जहां वो कप्तान थे. वो इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम का हिस्सा थे, लेकिन नहीं खेले.
आकाश चोपड़ा ने बताया कि बाकी खिलाड़ियों ने गायकवाड़ से बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा,
ऋतुराज के खिलाफ जो बात जा रही है वह यह कि उन्होंने जो किया वह ठीक है, लेकिन बाकी खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं. लोग घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने के बाद आ रहे हैं. आप कह सकते हैं कि अगर श्रेयस अय्यर को रखा जा रहा है, तो ऋतुराज को भी रखा जा सकता है… लेकिन अन्य खिलाड़ी और भी अच्छा करके आ रहे हैं. इसलिए यह पक्षपात नहीं है.
अपनी बात जारी रखते हुए आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,
2024 दलीप ट्रॉफी में उनका औसत 38 का था. उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में ज़्यादा रन नहीं बनाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी ज़्यादा रन नहीं बनाए, और उन्होंने पिछले दो रणजी सीज़न में केवल चार मैच खेले हैं. उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है.
ऋतुराज के अलावा रजत पाटीदार को भी मौका नहीं मिला. आकाश चोपड़ा ने रजत के बारे में कहा,
ये खिलाड़ी भी हैं टीम में शामिलरजत पाटीदार, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी रन बनाए थे. एक समय उनका कद ऊंचा था, उन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिला. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौके दिए गए. उम्मीद थी कि वे रन बनाएंगे क्योंकि हालात और पिचें अच्छी थीं, लेकिन उन्होंने रन नहीं बनाए. कुछ समय के लिए दोनों के हाथों से मौका चला गया है. ऐसा लगता है कि भारतीय चयनकर्ता थोड़ी अलग दिशा में जाने लगे हैं.
भारत ए टीम में तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन भी शामिल हैं. जगदीसन को ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद पांचवें टेस्ट के लिए विकल्प के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया था. जगदीसन ने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में दक्षिण क्षेत्र के लिए 197 रन की शानदार पारी खेली थी. मुंबई के तनुश कोटियान, विदर्भ के हर्ष दुबे और यश ठाकुर को भारत ए टीम में जगह मिली है. दुबे ने पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने टीम के खिताबी जीत के अभियान में 69 विकेट चटकाए थे.
बल्लेबाजों की बात करें तो अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. भारत के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी ए टीम में जगह दी गयी है. तेज गेंदबाजी में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, यश ठाकुर और पंजाब के लंबे कद के तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ शामिल हैं. बराड़ राष्ट्रीय टीम के लिए नियमित नेट गेंदबाजी भी कर रहे हैं.
वीडियो: एशिया कप से पहले संजू सैमसन को मिला सुनील गावस्कर का साथ, जानें क्या कहा?