The Lallantop
Logo

रणजी ट्रॉफी 2024 जीतने के लिए मुंबई को MCA देगी इतना पैसा!

MCA ने अनाउंस किया कि रणजी ट्रॉफ़ी जीतने वाली टीम को पांच करोड़ रुपये और मिलेंगे.

बात मैच की करें तो विदर्भ ने पहले बोलिंग का फैसला किया. टीम ने मुंबई की पहली पारी 224 रन पर समेट दी. शार्दुल ठाकुर ने 75 जबकि पृथ्वी शॉ ने 46 रन बनाए. विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट निकाले. हालांकि, इसके बाद भी पहली पारी के आधार के आधार पर मुंबई ने 119 रन की लीड ली. मुंबई के लिए शम्स मुलानी, तनुष कोटियन और धवल कुलकर्णी ने तीन-तीन विकेट निकाले. विदर्भ की पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई.