The Lallantop
Logo

मिताली राज ने संन्यास लेते हुए किन 'ख़ास' इंसानों का शुक्रिया अदा किया?

मिताली राज की कैप्टेंसी में इंडिया ने 2017 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था.

मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है. 39-साल की मिताली (Mithali Raj) विमिंस वनडे मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. वनडे में उनके नाम 7805 रन हैं. 89 T20 इंटरनेशनल मैच में मिताली ने 2364 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 699 रन बनाए हैं. मिताली राज की कैप्टेंसी में इंडिया ने 2017 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था. देखें वीडियो.