मुंबई के घाटकोपर एरिया का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विधायक हैं, एक ऑटो वाला है. लेकिन विधायक जी इसमें कुछ ऐसा करते हैं, जिसे लेकर विपक्ष अब विधायक पराग शाह और भाजपा पर हमलावर है.
3300 करोड़ की संपत्ति रखने वाले बीजेपी विधायक धरना दे रहे थे, अचानक ऑटो वाले को पीटने लगे
वीडियो में दिख रहा है कि विधायक पराग शाह ऑटो रिक्शा रोक रहे हैं और बहस के दौरान ड्राइवर को थप्पड़ मारने लगते हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब ऑटो ड्राइवर रिक्शा लेकर गलत दिशा में जा रहा था.


वीडियो में दिख रहा है कि विधायक पराग शाह ऑटो रिक्शा रोक रहे हैं और बहस के दौरान ड्राइवर को थप्पड़ मारने लगते हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब ऑटो ड्राइवर रिक्शा लेकर गलत दिशा में जा रहा था. यह घटना घाटकोपर ईस्ट क्षेत्र में हुई. यहां विधायक शाह और स्थानीय लोग अवैध फेरीवालों और ट्रैफिक की समस्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन की डिटेल्स को विधायक शाह के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया गया, जहां उन्होंने लिखा,
घाटकोपर ईस्ट में फेरीवालों के खिलाफ मजबूत आंदोलन.
अब यहां विधायक जी शायद ये भूल गए कि उनका अधिकार केवल प्रदर्शन कर सरकार या प्रशासन के सामने अपनी मांग रखना होता है. न कि खुद हाथ में डंडा लेकर सड़क मैनेज करने लगना. लेकिन नेताजी तो नेताजी ठहरे. समर्थक साथ में थे तो इससे उन्हें जोश आ गया और लगे ऑटो वाले को पीटने.
विपक्ष हुआ हमलावरवीडियो सामने आने के बाद से विधायक पराग शाह और भाजपा पर विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस लीडर वर्षा गायकवाड़ ने विधायक पराग शाह पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि भाजपा के विधायक अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. वो कानून अपने हाथ में ले रहे हैं. उन्होंने कहा,
बीजेपी विधायक इतने घमंडी हो गए हैं कि वे गरीब ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों को भी नहीं छोड़ते. घाटकोपर में, बीजेपी विधायक पराग शाह ने आज एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को पीटा क्योंकि उसने ट्रैफिक नियम तोड़े थे. बीजेपी विधायक कानून को अपने हाथ में लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं, और अब वे सड़क पर मारपीट भी करने लगे हैं! यह बीजेपी का असली चेहरा है. बीजेपी बड़े उद्योगपतियों और ठेकेदारों के लिए रेड कार्पेट बिछाती है, और गरीबों और मेहनतकश लोगों को पीटने में मजा लेती है.
पराग शाह 2019 से महाराष्ट्र विधानसभा में घाटकोपर पूर्व का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार, शाह की 3,383.06 करोड़ रुपये की संपत्ति है, और वो 2024 के विधानसभा चुनावों में राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार थे.
वीडियो: कर्नाटक में टोल मांगने पर BJP नेता के बेटे ने टोलकर्मी को पीटा, वीडियो वायरल

















.webp)

