The Lallantop
Logo

मयंक यादव ने RCB के खिलाफ जो गेंद डाली देखी क्या?

लखनऊ के लिए खेलने वाले इस 21 साल के बच्चे ने IPL2024 में अपनी तेजी से आतंक मचा रखा है.

Advertisement

IPL2024 में डेब्यू करने के साथ मयंक यादव ख़बरों में छा गए हैं. जिस तरह से मयंक बोलिंग कर रहे हैं, वो रोज-रोज नहीं दिखती. माने ऐसी तूफान बोलिंग कम ही देखी जाती है. पंजाब के बल्लेबाजों की हालत खराब करने के बाद मयंक ने RCB के साथ भी वही किया. बोलिंग पर आते ही RCB की बैटिंग लाइनअप को उड़ा फेंका. मैच में तीन विकेट लिए. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement