CSK के लिए खेल चुके मीडियम पेसर मोहित शर्मा ने धोनी को लेकर कई बाते बताईं. यूट्यूब चैनल टू स्लॉगर्स पर इस घटना का ज़िक्र करते हुए मोहित बोले,
एमएस धोनी का गुस्साने वाला क़िस्सा सुनाते हुए मोहित ने बताया, प्लेयर्स ने उनसे क्या अपील की?
इस हरकत के लिए धोनी पर मैच फ़ीस के 50 परसेंट का फ़ाइन लगा था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
'हम लोग डगआउट में थे. हम चिल्ला रहे थे- मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ. लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर देखा भी नहीं. वो गए तो लगा कि भाई शेर घुस गया है. वह तुरंत ही आउट हुए थे और पहले से गुस्से में थे. वह उस वक्त ग्राउंड में होना चाहते थे, क्योंकि आमतौर पर वह चीजें दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ते.
वह आए, बैठे और एकाएक, ये हो गया. वह बोले- क्या इसने नो-बॉल दी थी? हमने कहा- हां, दिया तो था. इसके बाद तो वो नहीं रुके. जब वह लौटे तो मुझसे लैपटॉप लाने के लिए कहा. फिर वीडियो एनालिस्ट ने उन्हें वो वीडियो दिखाया. और फिर वह बोले- ये तो नो बॉल थी ही.'
Advertisement