The Lallantop
Logo

गांधी जी से जुड़ी ऐतिहासिक जगह पर टूटा चरखा, कबूतर की बीट

गांधी जी की कुटिया जहां वो 21 दिन रहे वो किस हाल में है

Advertisement
दी लल्लनटॉप पहुंचा गुजरात के नवसारी जिले में. नवसारी में एक गांव है कराड़ी. इस गांव का खास महत्व है. यहां से 6 किलोमीटर दूर दांडी है. यहीं पर गांधी जी ने नमक सत्याग्रह किया था. सत्याग्रह खत्म करने के बाद गांधी जी दांडी में 10 दिन रहे. फिर वो कराड़ी आ गए. कराड़ी में वो 21 दिन रुके. 14 अप्रैल य1930 से वो यहां रहे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement