The Lallantop
Logo

LSG VS DC: जब KL Rahul ने किया अपनी Ex टीम के मालिक संजीव गोयनका को नज़रअंदाज

LSG VS DC: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 22 अप्रैल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) 8 विकटों से हरा दिया. केएल राहुल ने धमाकेदार फिफ्टी ठोकी. लेकिन मैच के बाद एक दिलचस्प वाक्या हुआ. मैच खत्म होने के बाद राहुल LSG के मालिक संजीव गोयनका को नजरअंदाज करते दिखे. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 22 अप्रैल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) 8 विकटों से हरा दिया. केएल राहुल ने अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ धमाकेदार फिफ्टी ठोक दी. टीम को मैच भी जिताया. लेकिन मैच के बाद एक दिलचस्प वाक्या हुआ. सबको पता है कि DC से पहले राहुल LSG की टीम में थे. तब खबरें भी आई थीं कि LSG के मालिक संजीव गोयनका ने राहुल को डांटा. कट टु 22 अप्रैल 2025. मैच खत्म होने के बाद राहुल LSG के मालिक संजीव गोयनका को नजरअंदाज करते दिखे. लेकिन राहुल ने उन्हें ऐसा इग्नोर किया कि सोशल मीडिया पर गोयनका के एक्सप्रेशन पर जमकर मीम्स बनने लगे. उन्होंने ऐसा क्या किया जानने के लिए देखें वीडियो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स