लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने वेटलिफ्टिंग की 109Kg कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 14वां मेडल है. इससे पहले CWG2022 में भारत की झोली में कुल 13 मेडल आ चुके थे. जिसमें पांच गोल्ड, पांच सिल्वर, और तीन ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल थे. अभी तक भारतीय वेटलिफ्टर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का झंडा बुलंद रखा है. लवप्रीत का मेडल मिलाकर कुल 14 में से नौ मेडल वेटलिफ्टर्स ने जीते हैं. मेंस 109Kg के फाइनल में लवप्रीत ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने सभी प्रयास में सफलता प्राप्त की. उन्होंने स्नैच में पहले प्रयास में 157 किलो का भार उठाया. इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे प्रयास में क्रमशः 161 किलो और 163 किलो का वजन उठाया. क्लीन एंड जर्क राउंड की बात करें तो लवप्रीत सिंह ने क्लीन एंड जर्क में अच्छी शुरुआत की. इसमें भी लवप्रीत ने अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए तीनों प्रयास में सफलता प्राप्त की. देखिए वीडियो.
तमगा: लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम कैटेगरी में 355 किलो वजन उठा जीता ब्रॉन्ज मेडल
लवप्रीत का मेडल मिलाकर कुल 14 में से नौ मेडल वेटलिफ्टर्स ने जीते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement