तीन साल से बेराजगार था, मगर लक्ष्य से हटा नहीं मंजीत सिंह चहल
ONGC ने ख़राब प्रदर्शन ले कारण नौकरी से निकाल दिया था.
Advertisement
2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में 28 साल के मनजीत सिंह चाहल ने 800 मीटर की दौड़ में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है. मनजीत ने ये दौड़ 1 मिनट और 46.15 सेकंड में पूरी कर भारत के ही धावक जिनसन जॉनसन को पीछे छोड़ दिया.1962 के बाद पहली बार भारत ने एथलेटिक्ट की इस स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं. वीडियो में जानिए मनजीत सिंह के जीवन की पूरी कहानी.
Advertisement
Advertisement