हॉन्गकॉन्ग के एक चतुर आदमी ने ‘बिज़नेस के नास्त्रेदमस’ टाइप काम किया है. नाम- ली का शिंग. पइसे वाले बिज़नेसमैन हैं. इन्होंने 2015 में एक इन्वेस्टमेंट किया था. 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 227 करोड़ रुपए का. 2019 तक ये इन्वेस्टमेंट ज्यों का त्यों पड़ा रहा. लेकिन पिछले छह महीने में ली के उस इन्वेस्टमेंट में ऐसा गज़ब का बूम आया कि रकम बढ़कर 22.7 हजार करोड़ रुपए हो गई. यानी 100 गुना ज़्यादा.
कोरोना वायरस: लॉकडाउन के वक्त पूरी दुनिया में इस्तेमाल हो रहे ज़ूम ऐप की कहानी जानिए
ज़ूम में एक बार में कम से कम 40 और ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोग तक जुड़ सकते हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement