The Lallantop
Logo

योगराज सिंह ने कपिल देव को गोली मारने की बात कही थी, अब कपिल ने जवाब दिया है

Kapil Dev on Yograj Singh: कपिल देव से Yograj Singh की उनके प्रति की गई टिप्पणी पर जवाब मांगा गया था. इस पर क्या कह दिया कपिल देव ने?

योगराज सिंह (Yograj Singh). ये ख़ुद पूर्व क्रिकेटर रहे हैं और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता हैं. इन्होंने कपिल देव (Kapil Dev) को लेकर एक कॉमेंट किया था. अब इस कॉमेंट पर कपिल देव ने जवाब दिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.