The Lallantop
Logo

'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाने वाले ओरिजिनल सिंगर से तो मिल लीजिए!

वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी सहदेव से मुलाकात की.

Advertisement

छत्तीसढ़ के सहदेव नाम के एक लड़के ने ‘जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाया. सहदेव का वीडियो जब सोशल मीडिया पर पहुंचा तो उसने धूम मचा दी. मानो हर किसी की जबान पर बस यही गाना चढ़ गया हो. लेकिन इस गाने के असली गायक से तो मिल लीजिए. इस गाने को सबसे पहले गाया गुजरात के एक आदिवासी लोकगायक कमलेश बरोट ने. इसके बोल लिखे हैं राइटर पी.पी. बरिया ने और म्यूज़िक है मयूर नदिया का. पूरी खबर जानने के लिए ये वीडियो देखिए.

Advertisement
   

Advertisement
Advertisement