रिकेल्टन की पारी और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच में एलएसजी पर 54 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने अच्छी शुरुआत के बावजूद लगातार विकेट गंवाए. एलएसजी के लिए आयुष बदोनी ने 35 रन बनाए जबकि मिशेल मार्श ने 34 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की जबकि ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए. यह मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं जीत थी. क्या हुआ मैच में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.