पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में कानपुर के शुभम द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी एशान्या ने अब इस हमले को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों को ये पता था कि लोगों की मदद के लिए कोई नहीं आएगा.
'घटना के बाद पुलिसवालों ने हमारी मदद नहीं की... ' पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी का नया खुलासा
Pahalgam Terror Attack: शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने कहा कि उनके पति को आखिर के कुछ सेकंड भी मिल जाते, तो वो उन्हें आई लव यू कहता. आतंकवादियों ने बस उनसे धर्म पूछा और शुभम को गोली मार दी. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया.

एशान्या ने जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में उन्होंने कहा,
घटना के करीब 45 मिनट बाद जब हम नीचे उतर रहे थे, तब हमने तीन पुलिसवालों को देखा. पुलिस के पास जाकर मदद मांगी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. गोलियां चलती रहीं लेकिन कोई बचाने नहीं आया. हमने घोड़े चलाने वालों से मदद मांगी कि हमारे बूढ़े माता-पिता को नीचे पहुंचा दो. लेकिन उन्होंने कहा कि हम आपके घोड़े वाले नहीं हैं और मदद नहीं की.
इससे पहले उन्होंने बताया था कि आतंकवादियों ने लोगों से उनका धर्म पूछा और गोली मार दी. अब उन्होंने कहा है,
हमें सिर्फ इतना मालूम है कि हम सिर्फ हिंदू होने की वजह से मारे गए. मुसलमान होते तो बच जाते.
उन्होंने आगे कहा,
शुभम को आखिरी के कुछ सेकंड भी मिल जाते तो वो मुझे आई लव यू बोलता…
ये भी पढ़ें: शुभम द्विवेदी के लिए पत्नी एशान्या ने मांगा 'शहीद' का दर्जा, वजह ये बताई है
एशान्या ने 22 अप्रैल को हुए इस हमले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा,
हम 2:10 पर ऊपर पहुंचे थे. हमने 2:15 के आसपास मैगी का आर्डर दिया. गेट से 30 मीटर दूर इंतजार करने लगे. कुछ समय बीतने के बाद पीछे से कोई आया. उसने सामान्य कपड़े पहन रखे थे, नॉर्मल जींस और टी-शर्ट. वो आर्मी की ड्रेस में नहीं था. उसने गन रखी हुई थी. वहां पर बहुत सारे स्पोर्ट्स चल रहे थे. तो हम दोनों को यही लगा कि वो कोई गेम के लिए हमें अप्रोच करने आया है.
उन्होंने आगे कहा,
उसने बोला, हिंदू है या मुसलमान? हमने पलट के उसकी तरफ देखा. हमने पूछा, क्या हुआ भैया? तो बोला हिंदू है या मुसलमान? कलमा पढ़. हम दोनों ने साथ में बोला, हिंदू हैं. हमारा सेंटेंस भी खत्म नहीं हुआ था कि उसने शुभम को गोली मार दी.
एशान्या ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी. लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. आतंकवादियों ने शुभम समेत 26 लोगों की हत्या की.
वीडियो: पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम की पत्नी ने जो बताया, सुनकर कलेजा फट जाएगा