The Lallantop
Logo

अहमदाबाद में गिल-सुदर्शन ने CSK को बहुत बुरा धो दिया, बना डाले कई सारे रिकॉर्ड्स

Shubman Gill और Sai Sudarshan ने मिलकर धोनी की CSK को बहुत बुरा धो दिया. इन दोनों ने अहमदाबाद में पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़ डाले

Advertisement

शुभमन गिल और साइ सुदर्शन. गुजरात टाइटंस के दोनों ओपनर्स ने मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह से धो दिया. अहमदाबाद में हुए इस मैच में इन दोनों ने सेंचुरी मारी. दोनों ही बल्लेबाजों ने 200 की स्ट्राइक रेट से सेंचुरी मारते हुए चेन्नई की बोलिंग को दोयम दर्जे का साबित कर दिया. इस पारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने तमाम सारे रिकॉर्ड्स बना डाले. शुभमन ने तो इस मैच में एक गजब का संयोग भी दिखा डाला. गिल का ये सौवां IPL मैच था. इन्होंने इसमें शतक जड़ा. और उनका ये शतक IPL का सौवां शतक है. इससे पहले, रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. उनका ये फैसला सही नहीं साबित हुआ. देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement