IPL 2019: ग़लती कप्तान अश्विन की थी, फायदा रसेल को हुआ
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.
Advertisement
कोलकाता का मैदान. किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच. कोलकाता के ताबड़तोड़ बैट्समैन आंद्रे रसेल खेल रहे थे. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. वो 5 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए और जाने लगे. शमी ने शानदार यॉर्कर फ़ेंकी थी. तभी अम्पायर ने नो-बॉल का इशारा किया. अश्विन को समझ में नहीं आया. क्यों नहीं आया वीडियो में देखिए.
Advertisement
Advertisement